रायपुर। रायपुर नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचंड जीत दर्ज की है। महापौर पद पर बीजेपी की उम्मीदवार मीनल चौबे ने कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को 1 लाख 53 हजार 290 वोटों से हराया। वहीं, 70 में से 60 वार्डों में बीजेपी के पार्षदों ने जीत हासिल की, जिससे पार्टी को नगर निगम में स्पष्ट बहुमत मिल गया है।

एजाज ढेबर के कार्यकाल की जांच के संकेत
चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद महापौर निर्वाचित हुईं मीनल चौबे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल की सभी फाइलों की जांच होगी। टेंडर प्रक्रिया, विकास कार्यों और वित्तीय अनियमितताओं की बारीकी से पड़ताल की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने जिन घोटालों और गड़बड़ियों के आरोप लगाए थे, अब सत्ता में आने के बाद उनकी जांच करवाई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
बड़ी जीत, कांग्रेस को करारा झटका
रायपुर नगर निगम चुनाव में मीनल चौबे को 3,15,835 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को 1,62,545 वोट प्राप्त हुए। वहीं, पूर्व महापौर एजाज ढेबर पार्षद पद का चुनाव मात्र 1,529 वोटों से हार गए। हालांकि, उनकी पत्नी अपने वार्ड में जीत दर्ज करने में सफल रही हैं।