IPL 2025 schedule: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा कर दी गई है। इस बार का आईपीएल 22 मार्च से शुरू होगा और 25 मई को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगा।

पहला मुकाबला कोलकाता में

टूर्नामेंट की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगी। यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने घोषणा की है कि भारत के 13 मैदानों पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

https://twitter.com/mipaltan/status/1891097662981628171
https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1891099371548168656
https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1891099815804608649
https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1891100508829429923

65 दिन का रोमांच, 13 वेन्यू पर मुकाबले

इस बार का आईपीएल 65 दिनों तक चलेगा और कुल 13 अलग-अलग स्थानों पर मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबलों की बात करें तो:

  • क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले हैदराबाद में खेले जाएंगे।
  • क्वालीफायर-2 और फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।

मैचों का समय और डबल हेडर

  • सभी रात के मैच 7:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा।
  • डबल हेडर वाले दिनों में पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
  • इस सीजन में कुल 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे, जिनमें पहला डबल हेडर 23 मार्च को खेला जाएगा।