रायपुर। सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का उल्लंघन कर जन्मदिन मनाने वालों पर पुलिस प्रशासन का सख्त रवैया जारी है। हाईकोर्ट से सख्त निर्देश मिलने के बाद रायपुर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि जो भी सरेआम नियम तोड़े, चाहे वह कोई भी हो, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

इसी कड़ी में बीती रात रायपुर के जयस्तंभ चौक पर एक बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर हंगामा हुआ। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप अपने दोस्तों के साथ यहां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान मौके पर पहुंचे सीएसपी ने उन्हें फटकार लगाते हुए वहां से खदेड़ दिया।
फिर ये सभी युवक सुंदर नगर में केक काटने वाले थे तभी एसएसपी ने रंगे हाथों पकड़ लिया और सभी को थाने लाकर बैठा दिए। आगे की कार्रवाई करते सभी युवकों पर पुलिस ने धारा 151 लगाया है।