रायपुर। कांग्रेस नेता और गांधी परिवार के करीबी सैम पित्रोदा के चीन पर दिए बयान को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर देश के दुश्मनों और अलगाववादियों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया है।

सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि कांग्रेस का रवैया राष्ट्रविरोधी ताकतों के समर्थन में रहता है और सैम पित्रोदा जैसे नेताओं के माध्यम से देश को कमजोर करने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की “अघोषित नीति” बन गई है कि उनके नेता बार-बार भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं और फिर उसे “निजी राय” बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं।
पित्रोदा के बयान पर बीजेपी का हमला
सोमवार (17 फरवरी) को सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “चीन को दुश्मन मानने की बजाय उसका सम्मान करना चाहिए और भारत को अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाना होगा।” इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे भारत की सुरक्षा और संप्रभुता से खिलवाड़ करार दिया है।
पित्रोदा, जो इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन हैं, ने इंटरव्यू में कहा कि भारत का रवैया टकराव वाला रहा है, जिससे दुश्मनी बढ़ती है। उन्होंने सुझाव दिया कि भारत को कमांड और कंट्रोल की मानसिकता से बाहर आकर संवाद और सहयोग को प्राथमिकता देनी चाहिए।
विकास और विदेश नीति पर भी दिए बयान
सैम पित्रोदा ने विकासशील और विकसित देशों की आर्थिक स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि गरीब देशों को अपनी विकास दर तेज करनी होगी, जबकि भारत को अपनी स्वतंत्र विदेश नीति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने अमेरिका की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि “अमेरिका अपने दुश्मन खुद तय करता है, जिससे वैश्विक तनाव बढ़ता है।”