रायपुर। नगर निगम रायपुर के जोन 9 के वार्ड 7 में सड्डू बाजार केपिटल सिटी फेस 2 और दलदल सिवनी में घटिया सीसी रोड निर्माण को लेकर आयुक्त ने सब इंजिनियर सुश्री रूचि साहू और जयनंदन डहरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं सहायक अभियंता के खिलाफ जांच बिठा दी गई है। घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जा रहा है।

महीने भर में उखड़ने लगी सीमेंट
यह दोनों निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन होने के चलते एक माह के भीतर पूरी सड़क उखड़ने लगी। इन कार्यों में घोर लापरवाही बरतने एवं कार्य पर्यवेक्षण में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने असफल होने के फलस्वरूप यह कार्रवाई की गई है।
घटिया निर्माण का यह मामला तब प्रकाश में आया जब स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की और मीडिया में इसकी खबरें आयीं। निगम आयुक्त ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जांच कराई और सड्डू में घटिया सड़क निर्माण के लिए सब इंजिनियर सुश्री रूचि साहू और दलदल सिवनी की घटिया सड़क के लिए जयनंदन डहरिया को जिम्मेदार मानते हुए इन्हें निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किये गए हैं।

काफी कम दर पर काम लिया था ठेकेदार ने
सड्डू में कंक्रीट सड़क के इस कार्य अनुमानित लागत राशि 41 लाख थी, मगर ठेकेदार ने 32 लाख 47 हजार 110 रू. में यह काम लेकर सड़क निर्माण किया। जो पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन है, सड़क में पानी डालने से सीमेंट धूल रही है और रेती व गिट्टी बाहर दिख रही है। यही हाल दलदल सिवनी में बनाई गई सड़क का भी रहा। यहां एक माह के भीतर ही पूरी सड़क उखड़ गई है। जो प्रथम दृष्टया गुणवत्ता विहीन पाये जाने के स्पष्ट प्रमाण है।
उपअभियंता की मार्गदर्शन में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने की जिम्मेदारी थी, परंतु उक्त कार्य में घोर लापरवाही बरती गई तथा कार्य को अपने पर्यवेक्षण में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने में असफल होने से तथा समय समय पर निरीक्षण नहीं करने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से उपअभियंता सुश्री रूचि साहू और जयनंदन डहरिया को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका कार्यालय अधीक्षण अभियंता, लोकनिर्माण विभाग मुख्यालय रहेगा। फिलहाल यह कर करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कारवाही के कोई आदेश जारी किये जाने की जानकारी नहीं मिली है।
ठेकेदार को करेंगे ब्लैक लिस्टेड : आयुक्त
इस मामले में निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने TRP चर्चा करते हुए बताया कि ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही इसका आदेश जारी कर दिया जायेगा।

