रायपुर। बलौदाबाजार आगजनी मामले में आरोपी बनाए गए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे सत्य की जीत और सरकारी षड्यंत्र की हार करार दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में लिखा कि सर्वोच्च न्यायालय ने आज सरकारी षड्यंत्र में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को जमानत दे दी है। यह सत्य की जीत है। यह सरकारी षड्यंत्र की हार है। आने वाले समय में यह साबित हो जाएगा कि सरकार ने उन्हें गलत तरीके से महीनों जेल में रखा…

गौरतलब है कि 17 अगस्त 2024 को पुलिस ने बलौदाबाजार आगजनी मामले में देवेंद्र यादव को उनके भिलाई स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। अदालत से आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद उन्हें रायपुर केंद्रीय जेल से रिहा किया जाएगा।