टीआरपी डेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक चोर चोरी करने के बाद अपने पाप धोने के लिए महाकुंभ में स्नान करने चला गया। पुलिस ने इस धार्मिक चोर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे करीब 3.95 लाख रुपये के गहने बरामद किए हैं।

चोरी के बाद प्रयागराज में लगाई गंगा में डुबकी
द्वारकापुरी पुलिस ने खाली मकानों को निशाना बनाने वाले दो चोरों को पकड़ा है। इनमें से एक चोर अजय शुक्ला ने चोरी के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा स्नान किया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर दोनों को गिरफ्तार किया।
कैसे पकड़े गए चोर?
पुलिस को सूर्यदेव नगर, आस्था पैलेस और न्यू द्वारकापुरी में हुई चोरियों के सीसीटीवी फुटेज मिले थे। जब पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी अजय के घर पहुंची, तो परिवार वालों ने बताया कि वह प्रयागराज गया है। पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रैक की और जैसे ही वह गुरुवार को इंदौर लौटा, उसे गिरफ्तार कर लिया।
आभूषण बेचकर कुंभ यात्रा, साथी पर उड़ाए पैसे
पूछताछ में अजय शुक्ला ने बताया कि वह बाणगंगा के संतोष के साथ मिलकर चोरी करता था। उसने कुंभ जाने के लिए चोरी किए गए गहनों को बेच दिया। वहीं, उसका साथी संतोष नशे और लड़कियों पर पैसे उड़ाने का आदी है। दोनों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
डॉक्टर के घर से लाखों की चोरी, नौकरों से पूछताछ जारी
इस बीच, इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले डॉ. विजय शाह के घर से भी लाखों रुपये के गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर ने पिछले साल 2 सितंबर को लॉकर में गहने रखे थे, लेकिन जब उन्होंने गुरुवार को लॉकर खोला, तो गहने गायब मिले। पुलिस अब घर के नौकरों से पूछताछ कर रही है, जिनमें से कुछ नौकर काम छोड़कर जा चुके हैं। फिलहाल, पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। जहां अजय और संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं डॉक्टर के घर हुई चोरी के पीछे किसका हाथ है, इसका पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है।