बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब नीति घोटाले, अवैध कमीशन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।

बता दें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अप्रैल 2024 में पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) के तहत पिछले साल अप्रैल में उन्हें गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने पद पर रहते हुए अवैध लेनदेन को बढ़ावा दिया और शराब घोटाले से जुड़े पैसों को गलत तरीके से इस्तेमाल किया।