प्रयागराज। Atiq Ahmed encounter: उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर आफाक अहमद (56) ने आत्महत्या कर ली है। प्रयागराज में आफाक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। आफाक अहमद यूपी के उमेश पाल हत्याकांड में एनकाउंटर में मारे गए शूटर अरबाज का पिता था। परिवार वालों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि बेटे की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में चल था।

Atiq Ahmed encounter: घटना की जानकारी मिलने पर पूरामुफ्ती पुलिस भी मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि माफिया अतीक अहमद जब सांसद थे तो आफाक कार चलाता था। इस देखते हुए बेटा अरबाज भी अतीक अहमद के लिए काम करने लगा।
Atiq Ahmed encounter: पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह के अनुसार, अतीक की गाड़ी पहले आफाक अहमद चलाता था। बाद में उसका बेटा अरबाज अतीक के बेटे असद की गाड़ी चलाने लगा। परिवार ने बताया कि कुछ दिन से आफाक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।
Atiq Ahmed encounter: एनकाउंटर में बेटे अरबाज की मौत के बाद से आफाक पूरी तरह टूट गया था। जांच और बार-बार कोर्ट के चक्कर की लगाने की वजह से वह इन दिनों परेशान था। इसी वजह से उसने अपनी जान दे दी।
Atiq Ahmed encounter: दो साल पहले हुआ था बेटे का एनकाउंटर
बता दें कि 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में वकील उमेश पाल की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें आफाक अहमद का बेटा अरबाज भी दिखाई दिया था। पुलिस की जांच में पता चला था कि अरबाज हमलावरों की कार चला रहा था।