0 ग्रामीणों से अपील में हाथ भी जोड़े और गुंडई भी दिखाई…

कोरबा। पंचायत स्तरीय चुनाव का आज अंतिम दिन रहा और इससे पूर्व चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान एक महिला प्रत्याशी के पति द्वारा की गई वोट की अपील का VIDEO जमकर वायरल हो रहा है। जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही अपनी पत्नी के पक्ष में प्रचार कर रहे युवक ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में ग्रामीणों को संबोधित किया और हाथ जोड़ते हुए वोट करने की अपील की। साथ ही यह भी कह डाला कि नेता तो नहीं बन सकता, गुंडा हूं गुंडा बनकर रहूंगा।
रोज पीता हूं 200 की शराब..!
प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील कर रहा व्यक्ति बड़े ही साफ लहजे में जेल जाने की बात से लेकर शराब पीने और जन सेवा के लिए राजनीति करने की बात करते हुए यह भी कह रहा है कि वह गुंडा है, और गुंडा बनकर ही रहेगा। कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में यह वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है। क्षेत्र क्रमांक 5 से जिला पंचायत प्रत्याशी के पति नरेंद्र साहू ने ग्रामीणों की बैठक ली। इस दौरान महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे।
नरेंद्र साहू ने बिना किसी शर्म-लिहाज के कहा कि मैं रोज 200 रुपये की शराब पीता हूं, महीने का 6 हजार का शराब पीता हूं, उतने का तो राशन भी नहीं खाते हैं। उसने कहा कि मुझे जेल भी हो जाये तो भी मेरी बीबी चुनाव जीतेगी। आप लोगो ने जो मांग की है उसे मैं पूरा करूंगा, जरुरी नहीं कि मैं नेता बनकर समाज सेवा करूंगा, लेकिन गुंडा का गुंडा बनकर रहूंगा…। इस दौरान नरेंद्र साहू का अंदाज देखकर बच्चों ने जमकर तालियां भी बजाई।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब इस शख्स के व्यक्तिगत जीवन के क्रियाकलाप को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। अपने प्रत्याशी के पक्ष में युवक द्वारा इस तरह की अपील को अगर कहें कि यह प्रशासन को खुला चैलेंज है, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। VIDEO :
गुंडा हूं, गुंडा बनकर रहूंगा : कोरबा में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही एक महिला के पति ने जिस अंदाज में वोट की अपील की उसका VIDEO काफी वायरल हो रहा है : pic.twitter.com/w78ROKUC6H
— The Rural Press (@theruralpress) February 23, 2025