रायपुर। अटल नगर नवा रायपुर में कल रात अचानक ही ट्रैफिक पुलिस ने जांच अभियान चलाया। यातायात पुलिस व थाना तेलीबांधा, मंदिर हसौद और राखी स्टॉफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 23 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और वाहनों को जब्त किया।

बता दें कि इन दिनों शहर में ड्रंक एंड ड्राइव सबसे बड़ी समस्या है। नशे में वाहन चलाने के कारण लोग अपनी जान तो जिखम में डालते ही हैं साथ ही अन्य लोगों की जान को भी खतरा होता है। जिसे देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने अचानक ही जांच कार्रवाई की।
22 फरवरी को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस ने श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक के साथ एयरपोर्ट टर्निग नवा रायपुर में बेरिकेटिंग के जरिए जांच अभियान चलाया।
इस दौरान 23 नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत मामला निराकरण के लिए कोर्ट भेजा। इतना ही नहीं सभी वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी।
ये लोग मिले नशे की हालत में
शनिवार रात अभियान के दौरान मुकेश कुमार, रंजन मिश्रा, श्याम अवस्थी, गौरव राघव, जगत राम, पराग तिवारी, अनीज कुमार, ब्रिशांक कुमार, दीपेश सोनी, धनंजय जायसवाल, पूनाराम, ललित कुमार, बब्बन मांझी, संजू कुमार, नवीन गेड़ाम, अभिषेक सिंह, अर्जुन बरई, देवेंद्र कुमार, आकाश सोनकर, नितेश मंदानी, अमितेश खत्री, स्वरित टंडन और मोती महिलांगे नशे में वाहन चलाते पकड़े गए।