टीआरपी डेस्क। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब पंजाब BJP अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इंडिगो एयरलाइंस की सेवाओं को लेकर नाराजगी जताई है। जाखड़ ने रविवार (23 फरवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में टूटी हुई सीटों की तस्वीरें साझा कीं और एयरलाइन की लापरवाही पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रमुख एयरलाइंस का ‘चलता है’ वाला रवैया सुरक्षा मानकों तक न बढ़े।

सुनील जाखड़ का ट्वीट
जाखड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ऐसा लगता है कि टूटी हुई सीटें, जैसा कि शिवराज सिंह चौहान जी ने बताया है, सिर्फ एयर इंडिया तक सीमित नहीं हैं। 27 जनवरी की इंडिगो चंडीगढ़-दिल्ली उड़ान में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। कई सीटों पर ढीले कुशन थे और नियमित रूप से फिट की गई सीटें सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं थीं।”
केबिन क्रू ने कंपनी की वेबसाइट पर शिकायत करने को कहा
सुनील जाखड़ ने आगे बताया कि केबिन क्रू ने विनम्रता के साथ यह स्वीकार किया कि वे इस मामले में कुछ नहीं कर सकते और उन्हें कंपनी की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए। जाखड़ ने कहा कि उन्हें ढीले कुशन या आरामदायक सीटों की चिंता नहीं है, लेकिन यह सुरक्षा के लिहाज से एक गंभीर मुद्दा है।
शिवराज सिंह चौहान ने भी उठाए थे सवाल
इससे पहले, 22 फरवरी को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी हुई सीट पर यात्रा करनी पड़ी थी। उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट कर इस मुद्दे को उठाया था और कहा था कि यात्रियों से पूरा किराया लेने के बावजूद उन्हें खराब और असुविधाजनक सीटों पर बैठाना अनुचित और अनैतिक है। उन्होंने इसे यात्रियों के साथ धोखा करार दिया था।
एयरलाइन सेवाओं पर उठ रहे सवाल
लगातार आ रही शिकायतों के बाद एयरलाइंस की सेवाओं पर सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि DGCA और संबंधित एयरलाइंस इस मामले पर क्या कदम उठाते हैं।