रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल पर राज्यभर की जेलों में एक विशेष आयोजन के तहत कैदियों को गंगा जल से स्नान कराया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कैदियों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करना और उनके नैतिक उत्थान को बढ़ावा देना था। महाकुंभ के पावन अवसर पर यह आयोजन 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल में किया गया, जिसमें हजारों कैदी शामिल हुए।

आध्यात्मिकता और सुधार की ओर एक कदम
जेल प्रशासन द्वारा इस अनूठी पहल के लिए विशेष व्यवस्था की गई। स्नान से पहले विधिवत पूजा-पाठ किया गया, जिससे कैदियों में उत्साह देखने को मिला। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि सरकार सुधार और पुनर्वास की दिशा में आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिससे कैदियों को एक सकारात्मक दिशा दी जा सके।
18,500 से अधिक कैदियों ने लिया भाग
गृहमंत्री विजय शर्मा स्वयं प्रयागराज से गंगाजल लेकर आए, जिसे राज्यभर की जेलों में वितरित किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में 18,500 से अधिक कैदियों ने गंगा जल से स्नान किया, जिनमें रायपुर सेंट्रल जेल के 3,000 से अधिक कैदी भी शामिल रहे। सरकार का मानना है कि इस पहल से कैदियों में आत्मशुद्धि और मानसिक शांति की भावना विकसित होगी।