रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की बैठक 28 फरवरी को होगी। बैठक में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के परिणामों पर मंथन कर चर्चा की जाएगी। कार्यसमिति की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अब चुनाव खत्म हो चुके और आगे 3 साल तक कोई चुनाव नहीं है।

बैठक में दोनों प्रभारी सचिव जारिता लैतफलांग और संपत कुमारा के साथ संयुक्त सचिव विजय जांगिड भी उपस्थित रहेंगे।

जानकारों के अनुसार कार्यसमिति की बैठक में निकाय चुनाव में पार्टी की करारी हार पर विस्तृत चर्चा की संभावना है। वहीं, पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत पर भी संवाद हो सकता है।

साथ ही यह बात सामने आ रही है कि जिन जनपदों और जिला पंचायतों में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने बड़ी जीत दर्ज की है, वहां अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए विचार विमर्श किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त संगठन की आगामी रणनीति भी तय हो सकती है।

वहीं, लगातार पीसीसी चीफ दीपक बैज को हटाए जाने की बात सामने आ रही है, जिसको लेकर हाईकमान ने अब तक कोई संकेत नहीं दिया है। फिर भी यह चर्चा जोरों पर है इसलिए इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत अन्य और अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे।