रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने आज सभी मंत्रियों को हिदायत दी कि सदन में दिए आश्वासन संबंधी जवाब सत्र के दौरान दे दिया जाए।

इससे पहले भाजपा के अजय चंद्राकर ने ऐसी देरी और विभागीय अफसरों के सदन को गंभीरता से न लेने की व्यवस्था का मामला उठाया। उन्होंने स्पीकर को बताया कि 16 दिसंबर 24 के सत्र में अपनी ध्यानाकर्षण सूचना के जवाब में मंत्री ने पूरी जानकारी देने का आश्वासन दिया था। लेकिन विधानसभा में मंत्री के स्टेटमेंट को अफसर कितनी गंभीरता से लेते हैं वह इससे स्पष्ट है कि आज तक मुझे जानकारी नहीं मिली। इस पर स्पीकर डॉ. सिंह ने व्यवस्था दी कि सदन में मंत्रियों के दिए आश्वासन पर उत्तर सदस्यों को सत्र में ही दिया जाए।