रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन आज शुक्रवार 28 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश करेंगे। जो साय सरकार के एक पूरे वित्त वर्ष 24-25 के कामकाज पर आधारित होगा। पिछला सर्वेक्षण बघेल सरकार के 9 और साय के 4 माह का था।

CG Politics: यह सर्वेक्षण,सालाना बजट से एक दिन पहले पेश किया जाता है। शनिवार और रविवार अवकाश को देखते हुए इसे आज पेश किया जाएगा। इसमें प्रति व्यक्ति आय, रोजगार, सर्विस सेक्टर, एग्रीकल्चर विकास, सामाजिक और औद्योगिक विकास की स्थिति के साथ पशुधन की स्थिति की झलक मिलेगी।