टीआरपी डेस्क। बिहार के औरंगाबाद जिले के गेट स्कूल मैदान में शुक्रवार रात भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के स्टेज शो के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे कार्यक्रम करीब 30 मिनट तक बाधित रहा। इस दौरान दर्शकों ने कई कुर्सियां तोड़ डाली, और पुलिस से भी भिड़ गए।

बीजेपी नेता की सालगिरह पर हुआ था आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी नेता व पूर्व एमएलसी राजन सिंह और ममता सिंह की शादी की 25वीं सालगिरह के अवसर पर किया गया था। इसमें भोजपुरी के कई मशहूर कलाकारों ने प्रस्तुति दी।
अक्षरा सिंह को देखते ही बेकाबू हुई भीड़
कार्यक्रम के दौरान पहले अनुपमा यादव ने प्रस्तुति दी, जिसके बाद जैसे ही अक्षरा सिंह मंच पर पहुंचीं, दर्शकों में उत्साह चरम पर पहुंच गया। भीड़ मंच के करीब जाने और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगी। सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन भीड़ और उग्र हो गई, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
पुलिस से झड़प के बाद अक्षरा सिंह स्टेज से हटीं
लाठीचार्ज के बावजूद भीड़ शांत नहीं हुई और पुलिस प्रशासन से उलझने लगी। हालात बिगड़ते देख अक्षरा सिंह मंच छोड़कर अपने कमरे में चली गईं। इसके बाद पूर्व एमएलसी राजन सिंह और उनके समर्थकों ने दर्शकों को शांत कराया, तब जाकर कार्यक्रम दोबारा शुरू हो सका।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बावजूद बिगड़े हालात
कार्यक्रम के लिए दर्जनों पुलिसकर्मी और दो दर्जन से अधिक निजी सुरक्षाकर्मी तैनात थे। मंच से करीब 20 फीट की दूरी पर दर्शकदीर्घा बनाई गई थी, लेकिन अक्षरा सिंह के आते ही भीड़ ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया, जिसके चलते पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा।