रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे ने सड़क पर केक काटकर और आतिशबाजी के साथ अपना जन्मदिन मनाया। यह घटना 28 फरवरी की रात चंगोरा भाटा इलाके में हुई, जहां मेहुल अपने दोस्तों के साथ सड़कों पर जश्न मनाते नजर आए। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी सड़कों पर जश्न

यह वीडियो दो दिन पुराना है और इसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। गौरतलब है कि हाल ही में हाईकोर्ट ने सरकार को सख्त निर्देश दिए थे कि सार्वजनिक स्थानों पर जन्मदिन जैसे निजी आयोजनों पर रोक लगाई जाए। इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भी अधिकारियों को सड़क पर इस तरह के आयोजनों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

कांग्रेस नेता ने की कार्रवाई की मांग

इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राजा हो या रंक, नियम सभी के लिए समान हैं। पुलिस को इस मामले में भी संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

सड़क पर आयोजन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने साफ किया कि यदि कोई व्यक्ति सड़क जाम करके निजी आयोजन करता है, तो उसके खिलाफ एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि सार्वजनिक सड़कें सिर्फ आवागमन के लिए हैं, न कि निजी आयोजनों के लिए। इस पूरे विवाद के बाद महापौर मीनल चौबे ने माफी मांग ली है, लेकिन यह मामला अब भी चर्चा में बना हुआ है।