राजनांदगांव। गाड़ी में शराब पकड़े जाने के बाद पुलिस आरक्षकों को धमकाने वाले भाजपा नेता दीपक चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी दीपक चौहान और उसके ड्राइवर कौशल वर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

चुनाव के दौरान पकड़ी थी शराब
पूर्व पार्षद व भाजपा नेता की गाड़ी से सुकुल दैहान पुलिस की टीम ने 26 फरवरी को शराब की खेप पकड़ी थी। तब गाड़ी ड्राइवर कौशल वर्मा चला रहा था। गाड़ी रोके जाने की सूचना मिलते ही दीपक चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाड़ी की जांच करने वाले आरक्षकों को जमकर धमकाया। राजनैतिक रसूख का हवाला देते हुए जमकर गाली गलौज की, वहीं ट्रांसफर तक करा देने की धमकी दी।

मामले का वीडियो दूसरे ही दिन सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने दीपक चौहान को मौके से छोड़ने वाले दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया। वहीं दीपक चौहान और ड्राइवर कौशल वर्मा पर धारा 221, 296, 238 के तहत अपराध दर्ज किया था। इसमें आबकारी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई। इसके बाद आरोपी दीपक चौहान और कौशल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।