रायपुर। वित्तमंत्री ओपी चौधरी आज विधानसभा में छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार का दूसरा बजट पेश कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने शायराना अंदाज में अपनी शुरुआत की। वित्तमंत्री ने अपने हाथों से लगभग 100 पन्नों का बजट लिखा है।

बजट पढ़ने से पूर्व वित्तमंत्री ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकारों में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब 5 लाख करोड़ की जीडीपी को पार कर गया है। उनके भाषण के प्रमुख अंश पर नजर डालिए-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में बनी ट्रिपल इंजन सरकार।

नगरीय निकाय चुनाव में हमने 10 में से 10 सीटें जीती।

ईवीएम का बहाना बनाने वालों को पंचायत चुनाव में जनता ने मुहर लगाकर जवाब दिया है।

25 वर्षाें में हमने बहुत कुछ हासिल किया है।

प्रति व्यक्ति आय 10 हजार से बढ़कर अब डेढ़ लाख हो गया है।

विश्वविद्यालयों की संख्या 4 से बढ़कर 25 हुई।

छत्तीसगढ़ का जीडीपी 5 लाख करोड़ पार हो चुका है।

अब प्रदेश में 14 मेडिकल कॉलेज हैं।

पीएम मोदी के नेतृत्व में बस्तर में उड़ान सेवा प्रारंभ।

पावर सरप्लस राज्य बना छत्तीसगढ़।

रायपुर में है सभी केंद्रीय शैक्षणिक ससंथान।

अब तीसरा इंजन भी मिल गया है, तेजी से बढ़ेगा छत्तीसगढ़।

राज्य में 18 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।

पिछले बजट में GYAN, इस बार GATI पर फोकस

विकसित छत्तीसगढ़ के बजट का स्वरूप जनभावनाओं प्रेरित है।