रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। जिसका कुल आकार 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ रुपये रखा गया है। यह बजट पिछले साल की अनुमानित प्राप्तियों से 12% अधिक है।
राजस्व और प्राप्तियों का ब्योरा
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए बताया कि कुल प्राप्तियों में
- राज्य की राजस्व प्राप्तियां: 76,000 करोड़ रुपये
- केंद्र से प्राप्त राशि: 65,000 करोड़ रुपये
- पूंजीगत प्राप्तियां: 24,100 करोड़ रुपये
राज्य सरकार की राजस्व प्राप्तियों में—
- कर राजस्व: 54,000 करोड़ रुपये
- करेत्तर राजस्व: 22,000 करोड़ रुपये
राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार की रणनीति
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रही है, जिससे प्रशासन को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि बगैर कोई नया कर लगाए सरकार के स्वयं के राजस्व में 11% की वृद्धि का अनुमान है।
देखिए PDF