रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ₹1,65,100 करोड़ का बजट पेश किया, जो पिछले साल के मुकाबले 12% अधिक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की बुनियाद होती है, इसलिए इस बार बजट में शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं।

  1. शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़े ऐलान
  • पीएम स्कूल योजना के लिए ₹277 करोड़
  • राष्ट्रीय जंबूरी आयोजन के लिए ₹10 करोड़
  • नए लोक शिक्षण भवन के लिए ₹10 करोड़
  • रामकृष्ण मिशन आश्रम, अबूझमाड़ के लिए ₹10 करोड़
  • स्कूल भवन निर्माण के लिए ₹30 करोड़
  1. शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा
  • सरगुजा, बस्तर, बलरामपुर, रामगढ़, जशपुर में साइंस पार्क के लिए ₹7.5 करोड़
  • बस्तर और सरगुजा में मोबाइल साइंस लैब के लिए ₹1.5 करोड़
  • महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ₹3 करोड़
  • 25 महाविद्यालयों को ‘आदर्श महाविद्यालय’ के रूप में विकसित करने के लिए ₹75 करोड़
  • नवा रायपुर में नए महाविद्यालय के लिए ₹4.5 करोड़
  1. महाविद्यालय और छात्रावास सुविधाएं
  • 10 महाविद्यालयों में छात्रावासों के पुनर्निर्माण के लिए बजटीय प्रावधान
  • करडेगा (जशपुर) में नए महाविद्यालय के लिए और 21 शासकीय महाविद्यालयों में भवन निर्माण के लिए ₹47 करोड़