रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल लाने वाले सीडी कांड मामले में एक नया मोड़ आया है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी राहत देते हुए उनके खिलाफ लगी सभी धाराओं को हटा दिया है। कोर्ट ने कहा है कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है।

बता दे कि मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे सीडी कांड के सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए, जिसमें भूपेश बघेल भी शामिल थे। सुनवाई के दौरान उन्होंने कोर्ट से विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में जाने की अनुमति मांगी और वह कोर्ट से निकल गए। वहीं, सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने उन पर लगे सभी आरोपी को खारिज करते हुए उन्हें इस केस से बरी कर दिया है।