सुकमा। जिले में नक्सलियों की बर्बरता जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है। दरअसल नक्सलियों ने चिंतागुफा थाना क्षेत्र के पेंटापाड़ गांव में एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर 65 वर्षीय कलमू हिड़मा के रूप में हुई है।

घर से उठा ले गए नक्सली, फिर कर दी हत्या

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सोमवार देर रात करीब 5-6 नक्सली कलमू हिड़मा के घर पहुंचे और उन्हें जबरन उठा ले गए। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। इस निर्मम हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है

पुलिस जांच में जुटी

सुकमा पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, “चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पेंटापाड़ गांव में कल रात नक्सलियों ने 65 वर्षीय ग्रामीण कलमू हिड़मा की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।”

मनीष कुंजाम के करीबी थे कलमू हिड़मा

बता दें कि मृतक कलमू हिड़मा की पहचान कोंटा विधानसभा के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के रिश्तेदार के रूप में हुई है। मृतक, पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे। मनीष कुंजाम लंबे समय तक CPI पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी की तरफ से चुनाव चिन्ह नहीं मिलने की वजह से उन्होंने फरवरी 2024 में इस्तीफा दे दिया था।

ग्रामीणों में भय और आक्रोश

इस हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। नक्सल प्रभावित इलाकों में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे ग्रामीणों में डर बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने ग्रामीणों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।