Train

रायपुर। होली के मौके पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोंदिया से छपरा और पटना के लिए तीन विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें भाटापारा समेत कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों का उद्देश्य होली के दौरान बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों को सुगम यात्रा उपलब्ध कराना है।

होली के लिए स्पेशल ट्रेनें

गोंदिया-छपरा-गोंदिया (08863/08864) – एक फेरे के लिए

  • प्रस्थान: गोंदिया से 12 मार्च 2025, शाम 5:00 बजे
  • स्टॉपेज: गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा होते हुए छपरा पहुंचेगी।
  • गंतव्य आगमन: छपरा, 13 मार्च सुबह 7:00 बजे
  • वापसी: 13 मार्च 2025, रात 10:15 बजे छपरा से गोंदिया के लिए रवाना

गोंदिया-छपरा-गोंदिया (08895/08896) – एक फेरे के लिए

  • प्रस्थान: गोंदिया से 11 मार्च 2025, शाम 5:00 बजे
  • स्टॉपेज: गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा होते हुए छपरा पहुंचेगी।
  • गंतव्य आगमन: छपरा, 12 मार्च सुबह 7:00 बजे
  • वापसी: 12 मार्च 2025, रात 10:15 बजे छपरा से गोंदिया के लिए रवाना

गोंदिया-पटना-गोंदिया (08897/08898) – दो फेरे के लिए

  • प्रस्थान: गोंदिया से 11 और 12 मार्च 2025, सुबह 11:00 बजे
  • स्टॉपेज: गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, रांची, मूरी, बोकारो, गोमो, गया, जहानाबाद होते हुए पटना पहुंचेगी।
  • वापसी: 13 और 14 मार्च 2025 को पटना से गोंदिया के लिए रवाना

यात्रियों के लिए सुविधाजनक सफर

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठाएं और अधिक जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrail.gov.in पर विजिट करें। इस पहल से होली के दौरान यात्रा को आरामदायक और सुगम बनाने में मदद मिलेगी