रायपुर। नक्सली प्रभावित जिलों में नक्सलियों के आतंक के बीच नारायणपुर जिले में 40 लाख रुपये के इनामी 11 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सलियों में सात महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी उत्तर बस्तर और माड़ डिवीजन में सक्रिय थे। आत्मसमर्पण के बाद सभी को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया और नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जाएंगी। इस मौके पर जिला पुलिस बल, आईटीबीपी और बीएसएफ के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

माड़ बचाओ अभियान से प्रभावित हुए नक्सली
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली माड़ बचाओ अभियान से प्रभावित होकर और नक्सली संगठन की क्रूर विचारधारा से तंग आ कर बिना हथियार के पुलिस के समक्ष समर्पण किया। इनमें दो नक्सली डीवीसीएम (डिविजनल कमेटी मेंबर) और कंपनी नंबर 1 के कमांडर रह चुके हैं। सरकार ने इन सभी पर कुल 40 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
आत्मसमर्पित के नाम/पद
- सन्नू उर्फ मंगेश उपेण्डी पिता स्व. रामलाल उपेण्डी उम्र 38 वर्ष निवासी मलमेटा पंचायत एड़ानार तहसील अन्तागढ़ थाना ताड़ोकी जिला कांकेर (छ.ग.) पद- सीवॉयपीसी कम्पनी नम्बर 06, डीव्हीसीएम कमाण्डर, ईनामी-8 लाख।
- सन्तु उर्फ बदरू वड़दा पिता उम्र 35 वर्ष निवासी भटनार पंचायत कुतुल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- डीव्हीसीएम कुतुल एरिया कमेटी , ईनामी-8 लाख।
- जनिला उर्फ जलको कोर्राम पिता लैखन कोर्राम उम्र 36 वर्ष निवासी कौशलनार थाना झाराघाटी जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- पीपीसीएम माड़ डिवीजन कम्पनी 1 सेक्सन ‘‘बी’’ कमाण्डर, ईनामी-5 लाख।
- सुक्की मण्डावी पति सोमारू कोवाची पिता पाण्डू उम्र 25 वर्ष निवासी आरा थाना कुुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा (छ0ग0) पद- पीएम कम्पनी नम्बर 6, ईनामी-3 लाख।
- शांति कोवाची पिता मंगड़ू कोवाची उम्र 20 वर्ष निवासी बेड़मामेटा थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- माड़ डिव्ीजन स्टॉप टीम सदस्य, ईनामी-3 लाख।
- मासे उर्फ क्रांति वड़दा पिता सम्पत उम्र 20 वर्ष निवासी आलबेड़ा पंचायत कुतुल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- ब्यूरो सप्लाई टीम सदस्य, ईनामी-3 लाख।
- सरिता उसेण्डी पिता लखमा उम्र 19 वर्ष निवासी कोडलियार मिंचिगपारा पंचायत कुतुल थाना कुकड़ाझोर जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- पीएम ईनामी -3 लाख।
- मंगती पिता स्व. कोसा उम्र 25 वर्ष निवासी कोडलियार थाना कोहाकामेटा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- पीएम कुतुल एरिया कमेटी सीएनएम अध्यक्ष, ईनामी-2 लाख।
- देवा राम उर्फ कारू वड़दा पिता मंगतु वड़दा उम्र 21 वर्ष निवासी आलबेड़ा सरगीपारा पंचायत कुतुल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- कुतुल एलओएस सदस्य. जनमिलिशिया कमाण्डर गोमांगल, ईनामी-2 लाख।
- रतन उर्फ मुकेश पुनेम पिता माहरू पुनेम उम्र 21 वर्ष निवासी कावड़ पंचायत पुषनार जिला बीजापुर (छ0ग0) पद- जोन डॉक्टर टीम इंचार्ज , ईनामी-2 लाख।
- कला उर्फ सुखमती उर्फ कोटली पिता लखमा ध्रुर्वा उर्फ कोडंगें उम्र 20 वर्ष निवासी आसनार पंचायत मंडाली थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ0ग0) पद- नेलनार एनओएस सदस्य, ईनामी-1 लाख।