वाड्रफनगर। नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष शशि सिंह की स्कार्पियो एक स्कूल बस से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में एम्बिशन पब्लिक स्कूल की बस में सवार पांच स्कूली बच्चों को भी चोटें आई हैं।

मदनपुर गांव में हुआ हादसा

यह दुर्घटना वाड्रफनगर के मदनपुर गांव में हुई, जब जनपद अध्यक्ष शशि सिंह अपनी स्कार्पियो से यात्रा कर रही थीं। उसी दौरान बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि शशि सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई, जबकि बस में बैठे पांच बच्चे भी घायल हो गए।

अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।