बिलासपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ। विवाद की जड़ सिर्फ इतनी थी कि जिला पंचायत सभा कक्ष के लिए पीछे का दरवाजा खोल दिया गया था। इसे लेकर कांग्रेस के नेताओं ने कड़ा विरोध जताया और हंगामा खड़ा कर दिया।

इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हर वोट निर्णायक साबित हो रहा था। आखिरकार, भाजपा के राजेश सूर्यवंशी ने कांग्रेस समर्थित सतकली बावरे को महज एक वोट से हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।
17 सदस्यों वाली जिला पंचायत में समीकरण ऐसे रहे:
- भाजपा: 9 सदस्य
- कांग्रेस और निर्दलीय समर्थक: 8 सदस्य
मतदान भी इसी संख्या के आधार पर हुआ, जिसमें बीजेपी को स्पष्ट बढ़त मिली।
उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा की जीत
अध्यक्ष पद की ही तरह उपाध्यक्ष पद पर भी जोरदार मुकाबला देखने को मिला। भाजपा की ललिता कश्यप ने कांग्रेस की स्मृति त्रिलोक श्रीवास को मात्र एक वोट से पराजित कर जीत दर्ज की। उन्हें 9 वोट मिले, जबकि स्मृति श्रीवास को 8 वोट ही मिल सके।