टीआरपी डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात दौरे के दौरान अपनी ही पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस के कई नेताओं को बीजेपी की “बी-टीम” तक करार दिया और पार्टी में बड़े बदलाव के संकेत दिए।

गुजरात अटक गया है, कांग्रेस रास्ता दिखाने में असमर्थ
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात को सही दिशा नहीं मिल रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि गुजरात कांग्रेस खुद इस स्थिति से निपटने में असमर्थ है। उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं और मैं कह रहा हूं कि गुजरात कांग्रेस उसे रास्ता दिखाने में असमर्थ है। मैं शर्म या डर से नहीं बोल रहा हूं, बल्कि सच्चाई आपके सामने रख रहा हूं।
पार्टी के कई नेता बीजेपी से मिले हुए
राहुल गांधी ने कांग्रेस के अंदर गंभीर गुटबाजी और भ्रष्ट नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में दो तरह के नेता हैं। वास्तविक कांग्रेस नेता जो कि जनता से जुड़े हैं और पार्टी के लिए काम करते हैं। वहीं जनता से कटे नेता जिन्हें जनता के मुद्दों की परवाह नहीं और उनमें से आधे भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।
बड़े बदलाव के संकेत, कई नेताओं पर गिर सकती है गाज
राहुल गांधी ने पार्टी में बड़ा बदलाव करने का संकेत देते हुए कहा कि यदि जरूरत पड़े तो 10 से 40 नेताओं को बाहर निकाल देना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस संगठन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और कहा, कांग्रेस पार्टी रेस के घोड़े को बारात में लगा देती है और बारात के घोड़े को रेस में दौड़ाने की कोशिश करती है।
क्या कांग्रेस में बड़े फेरबदल की तैयारी?
राहुल गांधी के इस बयान से साफ संकेत मिल रहे हैं कि गुजरात कांग्रेस में बड़े बदलाव होने वाले हैं। अब देखना यह होगा कि पार्टी हाईकमान इस पर क्या कदम उठाता है और क्या गुजरात कांग्रेस अपने भीतर सुधार करने में सफल होती है या नहीं।