टीआरपी डेस्क। दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद से वह अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने में जुटी हुई है। यमुना सफाई अभियान से लेकर आयुष्मान योजना और महिला समृद्धि योजना तक, सरकार लगातार नई योजनाएं लागू कर रही है। इसी क्रम में अब गिग वर्कर्स डिलीवरी बॉय और हेल्पर्स के लिए कल्याणकारी योजना बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता सुनील गुप्ता करेंगे।

गिग वर्कर्स के लिए नई योजना
दिल्ली सरकार द्वारा गठित इस समिति को दो भागों में बांटा गया है:
- आईटी/पोर्टल टीम – जो तकनीकी और डिजिटल सुविधाओं को विकसित करने पर कार्य करेगी।
- सामंजस्य टीम – जो विभिन्न प्लेटफार्म्स और गिग वर्कर्स एसोसिएशन्स के साथ तालमेल बिठाने का काम करेगी।
डिलीवरी बॉय और हेल्पर्स को मिलेगा लाभ
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने डिलीवरी बॉय और हेल्पर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया था। अब इस वादे को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के नियमों के तहत छह अन्य समितियां भी बनाई गई हैं, जो गिग वर्कर्स के हित में नीतियां तैयार करेंगी।
महिला समृद्धि योजना की शुरुआत
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महिला समृद्धि योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत दिल्ली की 15-20 लाख महिलाओं को प्रतिमाह ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा:
- जिनकी घरेलू आय ₹3 लाख से कम है।
- जो इनकम टैक्स नहीं चुकाती हैं।
इस योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। अब गिग वर्कर्स के लिए भी सरकार जल्द ही राहत देने वाली योजना लेकर आ रही है।