कोरबा। स्वामी आत्मानंद जैसे प्रतिष्ठित विद्यालय में छात्राओं के साथ गंदी हरकत करने वाले शिक्षक को DPI ने निलंबित कर दिया है। यहां भूगोल के व्याख्याता स्कूल की छात्राओं के साथ बैड टच करने के साथ ही उनके व्हाट्सऐप नंबर पर अश्लील मैसेज भेजा करते थे। इसकी शिकायत करने के बाद डीईओे ने जांच कराई और कार्रवाई की अनुशंसा की जिस पर एक्शन लेते हुए डीपीआई ने दोषी शिक्षक को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।

छात्रों की शिकायत पर की गई थी जांच
यह मामला कोरबा जिले के आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, दीपका का है। यहां जिला शिक्षाधिकारी तामेश्वर उपाध्याय से स्कूल की छात्राओं ने भूगोल के व्याख्याता टेकराम जर्नादन के खिलाफ शिकायत की थी। छात्राओं ने बताया कि शिक्षक स्कूल में अध्यापन के दौरान अश्लील बातें करने के साथ ही बैड टच करते हैं और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजते हैं।
फेल करने की धमकी देते थे टीचर
छात्राओं ने आरोप लगाया था कि शिक्षक द्वारा उनकी बात न मानने पर प्रेक्टिकल में फेल करने की भी धमकी दी जाती है। उक्त शिकायत के बाद जिला शिक्षाधिकारी के आदेश पर दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर मामले की जांच करायी गयी। शिकायत सही पाये जाने के बाद डीईओं ने व्याख्याता के विरूद्ध कार्रवाई के लिए DPI को पत्र लिखा।
जांच रिपोर्ट के आधार पर डीपीआई ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को तुरंत निलंबित कर दिया। डीपीआई के इस एक्शन के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।