टीआरपी डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे, जो देश के 13 विभिन्न वेन्यूज पर आयोजित होंगे। दुनिया भर के कई इंटरनेशनल क्रिकेटर्स जल्द ही भारत पहुंचने वाले हैं। इसी बीच भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल चेयरमैन को एक आधिकारिक पत्र भेजा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्देश: तंबाकू-शराब के विज्ञापन न दिखाएं

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी इस चिट्ठी में कहा गया है कि आईपीएल के दौरान तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए।

पत्र में लिखा गया है,

“भारत में कैंसर, फेफड़ों की बीमारी, डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी गैर-संचारी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। इन बीमारियों के प्रमुख कारणों में तंबाकू और शराब का सेवन शामिल है। दुनियाभर में तंबाकू से होने वाली मौतों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा, शराब के कारण हर साल लगभग 14 लाख मौतें होती हैं।”

मंत्रालय ने यह भी निर्देश दिया है कि आईपीएल से जुड़े इवेंट्स के दौरान तंबाकू और शराब उत्पादों की बिक्री पर भी रोक लगनी चाहिए।

IPL 2025 का पहला मुकाबला केकेआर बनाम आरसीबी

IPL 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसके अगले दिन यानी 23 मार्च को टूर्नामेंट में डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिससे फैंस के लिए रोमांच और भी बढ़ जाएगा।

आईपीएल 2025 प्लेऑफ और फाइनल शेड्यूल

  • पहला क्वालीफायर: 20 मई (हैदराबाद)
  • एलिमिनेटर: 21 मई (हैदराबाद)
  • दूसरा क्वालीफायर: 23 मई (कोलकाता)
  • फाइनल: 25 मई (कोलकाता, ईडन गार्डन्स)

इस बार प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।