टीआरपी डेस्क। Mhow Violence: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के बाद इंदौर जिले के महू में देर रात हिंसा भड़क उठी। विजयी जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी की, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया वीडियो की मदद से 13 लोगों को हिरासत में लिया है।

मस्जिद के पास शुरू हुई पत्थरबाजी
जुलूस जैसे ही एक मस्जिद के पास पहुंचा, कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की गई और कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास शुरू कर दिए।
हिंदू जागरण मंच का बाजार बंद आह्वान
घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी पूरी रात संवेदनशील इलाकों में गश्त कर हालात संभालने में जुटे रहे। सुबह शहर में स्थिति सामान्य रही और बाजार खुले रहे, लेकिन हिंदू जागरण मंच ने पथराव के विरोध में आज बाजार बंद रखने का आह्वान किया है।
सेना भी हुई अलर्ट
उपद्रव की खबर मिलते ही महू सैन्य छावनी क्षेत्र में सेना अलर्ट हो गई। सेना की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया। देर रात तक सेना के जवान भी संवेदनशील इलाकों में तैनात रहे।