रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कांग्रेस सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ED पूरी तरह स्वतंत्र जांच एजेंसी है और सोर्स के आधार पर कार्रवाई करती है। यदि किसी ने कुछ गलत नहीं किया है, तो डरने की जरूरत नहीं है।

साक्ष्य के आधार पर हो रही कार्रवाई- रामविचार नेताम
राज्य के मंत्री रामविचार नेताम ने भी ED की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि संवैधानिक अधिकारों के तहत यह जांच हो रही है। जो साक्ष्य मिले हैं, उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विधानसभा के प्रश्नों से ED की जांच का कोई संबंध नहीं है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर पलटवार
नेताम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब आरोप सिद्ध होने लगते हैं, तब वे मुद्दे से भटकाने के लिए इधर-उधर की बातें करते हैं। उन्होंने बघेल के बयानों को घबराहट का नतीजा बताया। ED की इस कार्रवाई से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।