जगदलपुर। शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है। बीते दो महीनों में यातायात पुलिस ने करीब 2500 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 19.44 लाख रुपए की वसूली की है, जो अब तक का एक नया रिकॉर्ड है। यह कार्रवाई खासतौर पर सिग्नल तोड़ने, बिना हेलमेट वाहन चलाने, तीन सवारी बैठाने और मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग करने वालों पर की गई।

सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी

यातायात पुलिस शहरभर में सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी कर रही है। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की पहचान कर उनके घर चालान की कॉपी भेजी जा रही है।

तीन जोन में बंटा शहर, बढ़ेगी सख्ती

यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को कार्रवाई के साथ समझाइस भी दी जा रही है। इसके लिए यातायात पुलिस ने गत दिनों शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर को तीन जोन में बांटा गया है जिनके प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। ऐसे में आने वाले समय में यह अभियान और तेज होने की संभावना है।

इंटरसेप्टर वाहन से तेज हुई कार्रवाई

यातायात पुलिस बस्तर में इन्टरसेप्टर वाहन मिलने के बाद दो महीने के भीतर ही एनएच सहित शहर के सड़कों पर तेज रतार में दौड़ रही वाहनों पर शिकंजा कसते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। यातयात विभाग के मुताबिक कार्रवाई किए गए वाहनों में यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए तेज रतार वाहन, ब्लैक शीशे वाले वाहन शराब के नशे में चालक व तेज आवाज में हार्न बजाने वाले वाहन शामिल है।

सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

शहर के भीतर वाहन चालकों पर यातायात पुलिस अब हाईटेक सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रख रही है। कंट्रोल रूम से जवान ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले वाहन चालकों के घर चालान की कॉपी भेज रही है। इनमें तीन सवारी, सिग्नल तोड़ने वाले व मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाने वाले शामिल हैं। इस कार्रवाई के तहत सिग्नल जंप के लिए 300, तीन सवारी के लिए 500 और फोन पर बात करने वालों पर 300 रुपए का चालान किया जा रहा है। चालान घर पर पहुंचने के तीन दिनों के अंदर यातायात कार्यालय में चालान की राशि पटाना अनिवार्य है। इस तरह की बार बार पुनरावृत्ति करने पर संबंधित वाहन चालक का लायसेंस निरस्त करने की तैयारी करने जा रहा है।

कार्रवाई होगी

यातायात डीएसपी संतोष जैन ने बताया कि यातायात पुलिस शहर में प्रेशर हार्न और तेज गति से वाहन चालाने वाले वाहन चालकों पर प्रमुख रूप से नजर रख रही है। आने वाले समय में इस तरह के वाहन जप्त किए जाएंगे।

यातायात पुलिस की कार्रवाई पर एक नजर

उल्लंघनमामलों की संख्यासमन शुल्क (रुपए)
बिना हेलमेट वाहन चलाना7723,86,000
बिना सीट बेल्ट बांधे चलाना3601,80,000
दोपहिया वाहन पर तीन सवारी178,500
तेज गति से वाहन चलाना5185,18,000
बिना वर्दी वाहन चलाना21865,400
बिना कागजात के वाहन8821,53,300
प्रेशर हार्न, काले शीशे वाले वाहन1530,000