0 राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम को परीक्षा में मिली ढीली-ढाली व्यवस्था

रायपुर। प्रदेश भर में इन दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं-12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। इन परीक्षाओं में अव्यवस्था का आलम यह है कि कड़ी निगरानी में परीक्षा होने का दावा करने वाली माध्यमिक शिक्षा मंडल की टीम को ही नकल के मामले मिल रहे हैं। माशिमं सचिव पुष्पा साहू के नेतृत्व वाले राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम ने सोमवार को राजधानी रायपुर शहर के परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा 10वीं के विज्ञान विषय के पेपर के दौरान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, अमलेश्वर में भूतल पर बैठक व्यवस्था पर्याप्त होने के बावजूद प्रथम तल में बैठक व्यवस्था रखी गई थी। इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए बैठक व्यवस्था में तत्काल आगामी परीक्षाओं के लिए सुधार करने का आदेश दिया गया।

उधर पंडित गिरीजाशंकर मिश्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण दौरान अनेक खामियां पाई गई। 02 कक्ष में पर्यवेक्षकों को प्रश्नों के उत्तर बताते हुए पकड़ा गया। वही 02 पर्यवेक्षक एक ही परीक्षा कक्ष में थे और दोनो डयूटी के दौरान कुर्सी पर बैठे मिले। इस पर आपत्ति दर्ज की गई। वहीं कुछ केन्द्रों में परीक्षा विषय से संबधित शिक्षक की डयूटी लगाई गई थी।

उधर कवर्धा जिले में 10वीं विज्ञान विषय में 02 नकल के प्रकरण मिले। शासकीय उ मा वि एम जामगांव, शासकीय उ मा वि सांकरा दुर्ग का निरीक्षण के दौरान संतोषप्रद पाया गया ।

जारी किया गया शो कॉज नोटिस

सचिव पुष्प साहू ने तत्काल व्यवस्था को दुरूस्त करने की चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही परीक्षा केन्द्राध्यक्ष व सहायक परीक्षा केन्द्राध्यक्ष को कड़ाई से अनुशासन का पालन करने को कहा गया।