रायपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख में एक बार फिर बदलाव किया गया है। पहले यह चुनाव 12 मार्च को प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते इसे टाल दिया गया है। अब मतदान 20 मार्च को होगा।

इससे पहले 12 मार्च को निर्वाचन और 17 मार्च को प्रथम सम्मेलन तय किया गया था। हालांकि, अब जिला प्रशासन ने नई तिथि घोषित करते हुए 20 मार्च को मतदान कराने का आदेश जारी कर दिया है। इस बदलाव के पीछे के कारणों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है।
