टीआरपी डेस्क। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के आरोप में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। यह मामला 2019 में द्वारका में बड़े होर्डिंग लगाने से जुड़ा है। अदालत ने इस मामले में केजरीवाल के अलावा पूर्व विधायक गुलाब सिंह और पार्षद नितिका शर्मा को भी आरोपी माना है। संभावना जताई जा रही है कि होली के बाद इन सभी के खिलाफ FIR दर्ज की जा सकती है।

संजय सिंह ने भाजपा नेताओं पर साधा निशाना
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस फैसले को लेकर भाजपा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “अगर अरविंद केजरीवाल गुनहगार हैं, तो फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सांसद प्रवेश वर्मा और मनोज तिवारी भी गुनहगार हैं।”
क्या है पूरा मामला?
संजय सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता शिवकुमार सक्सेना ने सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगाने के संबंध में द्वारका थाने में शिकायत दी थी, लेकिन जब वहां सुनवाई नहीं हुई तो वे कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए FIR दर्ज करने के निर्देश दिए।
मीडिया पर भड़के संजय सिंह
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मीडिया ने इस मामले को एकतरफा तरीके से दिखाया। उन्होंने कहा, शिकायतकर्ता ने सिर्फ केजरीवाल के खिलाफ नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, मनोज तिवारी और गुलाब सिंह यादव के खिलाफ भी शिकायत दी थी। लेकिन मीडिया ने भाजपा नेताओं के नाम गायब कर दिए और केवल आम आदमी पार्टी को टार्गेट किया। उन्होंने मीडिया से अपील की कि कृपया आधी-अधूरी खबरें न चलाएं और निष्पक्ष रिपोर्टिंग करें।