टीआरपी डेस्क। कांग्रेस ने शनिवार को जीएसटी दरों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पॉपकॉर्न के बाद अब डोनट्स को भी जीएसटी की मार झेलनी पड़ रही है।

100 करोड़ का कर नोटिस, कांग्रेस का दावा
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए दावा किया कि सिंगापुर स्थित ‘मैड ओवर डोनट्स’ को 100 करोड़ रुपये का कर नोटिस भेजा गया है। कंपनी पर आरोप है कि उसने अपने व्यवसाय को गलत तरीके से वर्गीकृत किया और 5% जीएसटी के बजाय 18% कर नहीं चुकाया। कंपनी का तर्क था कि वह रेस्टोरेंट सेवा के तहत आती है, जबकि बेकरी उत्पादों पर उच्च कर लागू होता है।
व्यापार करने में आसानी?- जयराम रमेश
जयराम रमेश ने जीएसटी दरों की जटिलता पर तंज कसते हुए लिखा,
“पॉपकॉर्न के बाद अब डोनट्स भी जीएसटी की मार झेल रहे हैं। व्यापार करने में आसानी का यही हाल है। यही कारण है कि जीएसटी 2.0 की जरूरत है।”
कांग्रेस की मांग: जीएसटी 2.0 की जरूरत
कांग्रेस ने इससे पहले भी जीएसटी ढांचे की आलोचना की थी। पिछले साल दिसंबर में पार्टी ने पॉपकॉर्न पर तीन अलग-अलग टैक्स स्लैब को “बेतुका” बताते हुए सरकार की जीएसटी नीति पर सवाल उठाए थे। कांग्रेस का कहना है कि जीएसटी 2.0 को लागू कर मौजूदा कर प्रणाली को सरल और कम दंडात्मक बनाया जाना चाहिए।
वित्त मंत्री का जवाब: कम होंगी जीएसटी दरें
इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब देते हुए कहा कि जीएसटी दरों को और कम किया जाएगा। हालांकि, कांग्रेस का मानना है कि केवल दरों में कटौती से समस्या हल नहीं होगी, बल्कि पूरे टैक्स सिस्टम में मौलिक सुधार की जरूरत है।
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने घोषणापत्र में “जीएसटी 2.0 – एक सचमुच अच्छा और सरल कर” लागू करने का वादा किया है और पार्टी इस दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध है।