रायपुर। राजधानी में होली का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद आज पुलिस परिवार ने पूरे उत्साह के साथ होली का जश्न मनाया। इस मौके पर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, IG, SSP और कमिश्नर भी शामिल हुए और ‘मुन्नी बदनाम हुई…’ गाने पर जमकर ठुमके लगाए। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर नगाड़ा बजाया और रंगों में सराबोर होकर होली का आनंद लिया।

पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के बाद सेलिब्रेशन
होली के दिन जब शहरवासी अपने घरों में त्यौहार मना रहे थे, तब पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी पर तैनात थे, ताकि त्योहार शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो सके। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा,
“पिछले 72 घंटों से पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी पर था। उनकी कड़ी मेहनत और रायपुर वासियों की जागरूकता की वजह से इस बार होली शांतिपूर्ण रही। कोई अव्यवस्था नहीं हुई, और शहर में सौहार्द का माहौल बना रहा।”
कलेक्टर ने आगे कहा कि पुलिसकर्मी त्योहार पर अपनी जिम्मेदारियां निभाते हैं, इसलिए उनके योगदान को सराहना मिलनी चाहिए। “इनकी जिम्मेदारी निभाने के बाद अब हम सब मिलकर होली मना रहे हैं। इनका हौसला बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।”
इस दौरान पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया और ढोल-नगाड़ों के साथ पुलिस परिवार की होली को खास बनाया।