टीआरपी डेस्क। होली के दिन हरियाणा के सोनीपत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गोहाना के जवाहरा गांव में बीजेपी मुंडलाना मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र की उनके पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह हत्याकांड जमीनी विवाद के चलते अंजाम दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है।

जमीनी विवाद बना हत्या का कारण

बीजेपी नेता सुरेंद्र की हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र ने अपने पड़ोसी की बुआ से जमीन खरीदी थी, जिसे लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले आरोपी ने सुरेंद्र को चेतावनी दी थी कि वह इस जमीन पर कदम न रखें, लेकिन इसके बावजूद सुरेंद्र ने वहां जुताई करवाई। इसी के चलते शुक्रवार को आरोपी ने गुस्से में आकर सुरेंद्र को गोली मार दी।

घटना के वक्त सुरेंद्र अपनी गली में खड़े थे, तभी गांव के ही मन्नू पुत्र जगदीश ने उन पर गोली चला दी। पहली गोली गली में जाकर लगी, जिससे बचने के लिए सुरेंद्र अपनी दुकान में भागे। आरोपी ने दुकान में घुसकर उन पर दोबारा गोली चलाई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बीजेपी नेता सुरेंद्र का राजनीतिक सफर

सुरेंद्र ने राजनीति की शुरुआत इनेलो पार्टी से की थी, लेकिन बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए। साल 2021 में उन्हें बीजेपी पंचायती राज प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया था। हाल ही में उन्हें मुंडलाना मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 42 वर्षीय सुरेंद्र अपने परिवार के साथ रहते थे और उनके तीन बच्चे हैं।

गांव में दहशत, आरोपी की तलाश जारी

बीजेपी नेता की हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।