टीआरपी डेस्क। बिलासपुर के बोदरी नगर पंचायत में एक सफाई कर्मचारी के साथ पार्षद पति और उसके साथियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया।

क्या है पूरा मामला?
चकरभाठा थाना पुलिस के अनुसार, प्रशांत वर्मा, जो कि वार्ड क्रमांक 7 का सफाई कर्मचारी है, 14 मार्च की शाम करीब 6 बजे सत्तर खोली इलाके में मौजूद था। इसी दौरान वार्ड नंबर 7 के पार्षद पति, आशीष खत्री, अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए प्रशांत से मारपीट कर दी।
जब प्रशांत, अपने दोस्तों सुमित चौहान और पंकज वर्मा के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहा था, तब रास्ते में उन पर भी हमला किया गया।
दोनों पक्षों पर केस दर्ज
इस घटना के बाद पार्षद पति आशीष खत्री ने भी प्रशांत और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।