रायपुर। तेलीबांधा थाना इलाके में संचालित होटल हयात में IML फाइनल मैच की टिकट ब्लैक में बिक रही थी जिसकी सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड मारी है। इस दौरान दो लोग हिरासत में लिए गए है।

तेलीबांधा थाने के टीआई ने होटल हयात में क्राइम ब्रांच रेड की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई है, होटल हयात के कमरा नंबर 616 में ब्लैक में टिकट बेची जा रही थी, गिरफ्तार दो लोगों से पूछताछ जारी है। मुख्य आरोपी के बारे में जल्द ही क्राइम ब्रांच टीम दोनों से उगलवा लेंगी। मौके से ब्लैक टिकट और मोबाइल जब्त किए गए हैं।
आज शाम फाइनल मैच
गौरतलब है कि इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स का फाइनल मैच आज रायपुर में खेला जाएगा। मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट कलर्स सिनेप्लेक्स (SD & HD) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर होगा। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटे पहले 6:30 बजे होगा।