SUNNY AGRWAL

रायपुर। दुर्ग पुलिस ने मंगलवार को कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल को समन जारी किया है। पुलिस ने सन्नी को भिलाई-3 थाने में पेश होने तलब किया है, समन के अनुसार उन्हें 19 मार्च को पुलिस स्टेशन में उपस्थित होना होगा।

बता दें कि, 10 मार्च को ईडी की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर छापा मारा था। जब ईडी के अधिकारी घर से बाहर निकले तो उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास करते हुए पथराव किया गया। इस मामले में कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था। ईडी और निजी वाहन चालक की शिकायत पर भिलाई-3 थाने में यह एफआईआर हुई थी।

ड्राईवर ने अपनी शिकायत में कहा था कि 10 मार्च को शाम 4.30 बजे के आसपास पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर से निकलते समय करीब 15 से 20 प्रदर्शनकारी गाड़ी को रोकने का प्रयास करते हुए बोनट पर चढ़ने लगे। इस दौरान किसी ने पत्थर फेंका जो गाड़ी की कांच पर लगा।

मामले में पुलिस ने सन्नी अग्रवाल और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ दंगा फैलाने, गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने, सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी पर हमला, गलत तरीके से रोकने और सार्वजनिक संपत्ति विनाश कानून की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया था।