बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के तहत बिलासपुर से झारसुगुड़ा चौथी लाइन, बिलासपुर-कटनी मुरवारा सेक्शन, अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन और रायपुर-नागपुर चौथी लाइन का कार्य जारी है। इन परियोजनाओं के चलते बीते पांच वर्षों में 7,000 से अधिक यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो चुका है, जिससे करोड़ों यात्रियों को असुविधा हुई है। रेलवे का कहना है कि कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की समय-सारणी सुचारु होगी, लेकिन वर्तमान में यात्रियों को ट्रेनों के रद्द होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

झारसुगुड़ा-रायगढ़ चौथी लाइन कार्य जारी
बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन निर्माण कार्य महत्वपूर्ण चरण में है। 206 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की लागत 2,100 करोड़ रुपये है। इसके अंतर्गत रायगढ़ से झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य 11 से 23 अप्रैल तक किया जाएगा, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
11 अप्रैल से 5 मई तक:
- 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल (बिलासपुर-झारसुगुड़ा)
रद्द ट्रेनें (बिलासपुर-रायगढ़ और रायगढ़-बिलासपुर सेक्शन)
- 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस: 9, 10, 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21, 22 अप्रैल
- 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस: 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, 21, 23, 24 अप्रैल
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
- 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (11-24 अप्रैल): झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर
- 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस (11-24 अप्रैल): रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर
- 12262 हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस (11, 14, 15, 16, 18, 21, 22, 23 अप्रैल): झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर
- 12261 मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस (13, 15, 16, 17, 20, 22, 23, 24 अप्रैल): टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर
इन बदलावों के कारण रायगढ़-बिलासपुर और बिलासपुर-रायपुर के बीच कुछ ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले रेलवे से अपडेट जरूर लें।
प्रभावती होने वाली ट्रेनें
- 11 से 24 अप्रैल तक 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू
- 11 से 24 अप्रैल तक 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
- 10 से 23 अप्रैल तक 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
- 10 से 23 अप्रैल तक 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू
- 10 से 23 अप्रैल तक 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
- 11 से 24 अप्रैल तक 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
- 11 से 24 अप्रैल तक 18109 टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस
- 11 से 24 अप्रैल तक 18110 सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
- 16 एवं 23 अप्रैल को 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
- 17 एवं 24 अप्रैल को 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस
- 11, 15, 18, 22, 25 अप्रैल को 17008 दरभंगा एक्सप्रेस
- 8, 12, 15, 19, 22 अप्रैल को 17007 सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- 12 एवं 19 अप्रैल को 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
- 14 एवं 21 अप्रैल को 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस
- 10, 14, 17, 21 अप्रैल को 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस
- 12, 16, 19, 23 अप्रैल को 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
- 11 एवं 18 अप्रैल को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
- 13 एवं 20 अप्रैल को 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस
- 11 एवं 18 अप्रैल को 12870 हावड़ा-मुम्बई एक्सप्रेस रद्द।
- 13 एवं 20 अप्रैल को 12869 मुम्बई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द।
- 9, 10, 16, 17 अप्रैल को 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस
- 11, 12, 18, 19 अप्रैल को 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
- 10 एवं 17 अप्रैल को 22894 हावड़ा-सांईनगर शिरडी एक्सप्रेस
- 12 एवं 19 अप्रैल को 22893 सांईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस
- 11, 12, 18, 19 अप्रैल को 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस
- 13, 14, 20, 21 अप्रैल को 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस
- 11 एवं 24 अप्रैल को 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस
- 11 एवं 24 अप्रैल को 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
- 11 एवं 24 अप्रैल को 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस
- हावड़ा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस 11 एवं 24 अप्रैल को 12860 हावड़
- 10, 12, 17, 19 अप्रैल को 12222 हावड़ा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस
- 12, 14, 19, 21 अप्रैल को 12221 पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस
- 9, 10, 16, 17 अप्रैल को 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस
- 11, 12, 18, 19 अप्रैल को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
- 111, 12, 14, 15, 18, 19, 21, 22 अप्रैल को 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस