रायपुर। रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता का मामला आज बुधवार को विधानसभा में जोरशोर से उठा। विधायक बालेश्वर साहू ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत सदन में जांजगीर-चांपा क्षेत्र में लंबे समय से क्षेत्र में रेडी टू ईट का वितरण नहीं होने की बात कही। इस पर मंत्री के इंकार करने पर सभापति ने अधिकारियों को जांच करने के निर्देश देने की बात कही।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सदन में जांजगीर-चांपा में रेडी टू ईट का वितरण नहीं होने की बात पर कहा कि यह कहना गलत है कि बीज निगम से रेडी टू ईट वितरण नहीं किया जा रहा, सभी जगह आपूर्ति हो रही है। कहीं कोई गड़बडी नहीं है।

इस पर समाचार का हवाला देते हुए विधायक ने कहा कि 15 से 30 तारीख तक भंडारण करना होता है, लेकिन मार्च में नहीं हुआ। इस पर सभापति डॉ. रमन सिंह ने निर्देश दिए कि हर मंगलवार को वितरण हो। यदि खामियां हैं तो उसकी जांच करा लें। अधिकारियो को निर्देश कर देंगे।