रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने उद्यानिकी और वानिकी कॉलेजों से जुड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य के 15 महाविद्यालयों के नाम में अनुसंधान केंद्र का उल्लेख किया गया है, लेकिन इनमें से किसी भी कॉलेज में अनुसंधान कार्य नहीं हो रहा है।

इसके साथ ही, अजय चंद्राकर ने उद्यानिकी और वानिकी कॉलेजों में स्वीकृत और रिक्त पदों का मुद्दा भी उठाया। इस पर मंत्री केदार कश्यप ने सदन को बताया कि 692 रिक्त पदों में से केवल 69 पदों को ही भरा गया है, और वर्तमान में इन महाविद्यालयों में 623 पद रिक्त हैं।
अजय चंद्राकर ने प्रधानवधि के बाद 140 पदों पर भर्ती के आंकड़ों पर आपत्ति जताई, जिस पर मंत्री केदार कश्यप ने जवाब देते हुए कहा कि पिछली सरकार ने केवल कॉलेज खोले थे, लेकिन भर्ती नहीं की थी। मौजूदा सरकार में 181 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विश्वविद्यालयों में भर्ती के मामले में राज्यपाल से शिकायत भी की गई है।
अजय चंद्राकर ने विभाग द्वारा गलत जानकारी देने का आरोप लगाया तो वहीं भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने दूसरे सत्र में भी शिक्षक पदों की कमी पर आपत्ति जताते हुए रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जानकारी मांगी।