Kisan Andolan:

चंडीगढ़। Kisan Andolan: पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 महीने से फसलों पर एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं पर बुधवार की रात पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटा दिया। पुलिस ने किसानों के शेड और मंच पर बुलडोजर चला दिया।

Kisan Andolan: 700 किसानों को लिया हिरासत में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खनौरी सीमा पर करीब 700 किसानों को हिरासत में लिया गया है। वहीं पंजाब पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को मोहाली में हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच झड़प भी हुई।

Kisan Andolan: पटियाला के SSP नानक सिंह ने कहा किसान लंबे समय से शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने उन्हें उचित चेतावनी देने के बाद इलाके को खाली करा दिया। कुछ लोगों ने घर जाने की इच्छा जताई। इसलिए उन्हें बस में बैठाकर घर भेज दिया गया। इसके अलावा, यहां के ढांचे और वाहनों को हटाया जा रहा है।