बीजापुर। Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में गुरुवार को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच एंड्री के जंगलों में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। यह घटना गंगालूर इलाके में हुई है।

Naxal Encounter: जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था, जिसके दौरान यह मुठभेड़ हुई। जानकारी मिल रही है कि माओवादियों को पुलिस फोर्स ने चारों ओर से घेर लिया है।

Naxal Encounter: सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष से हताहतों की संख्या या अन्य विवरण सामने नहीं आए हैं। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन जारी है और इलाके की सर्चिंग बढ़ा दी गई है।