रायपुर। प्रदेश के उच्च शिक्षा सचिव और 2004 बैच के आईएएस अफसर आर प्रसन्ना केंद्रीय गृह विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं। केंद्र ने आज करीब तीन दर्जन अफसरों की पोस्टिंग की है और इनमें आर प्रसन्ना भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि वे एक दो दिन में रिलीव हो जाएंगे। प्रसन्ना पहली बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं और उन्हें पांच वर्ष की प्रतिनियुक्ति दी गई है।

गौरतलब है कि आर प्रसन्ना केंद्रीय गृह विभाग में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ छत्तीसगढ़ के दूसरे अफसर हैं। उनसे पहले गृह मंत्री के निज सचिव भी छत्तीसगढ़ के ही आईएएस नीरज बंसोड़ को बनाया गया है।